Current affairs quiz 2023 september with answers- Play Quiz

Current affairs quiz 2023 September with answers- If you want to be informed about current affairs and you like playing quizzes, then you can play monthly current affairs quizzes on KBConlinegame.com. In this post I prepared the current affairs quiz for 2023 September with the top 100 questions and answers, If you like to play quizzes related to current affairs then you can play the quiz of Current affairs quiz 2023 September in this post.

Play Current Affairs Quiz 2023 September Months top 100 question answer

47

Current Affairs Quiz 2023 September

Current Affairs Quiz 2023 September with answers Play Quiz September 1 to 15 current affairs

1 / 57

Morgan Stanley ने भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया?

2 / 57

G-20 शिखर सम्मेलन 2023 कहां आयोजित कराया जाएगा?

3 / 57

हाल ही में वर्ष 2022 में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अनुकरणीय प्रदर्शन में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है?

4 / 57

किस देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ‘Global Finance Central Banker Report Cards 2023’ में शीर्ष पर हैं?

5 / 57

हाल ही में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट 17A के सातवें और आखिरी स्टेल्थ फ्रिगेट का नाम क्या है?

6 / 57

कौन सा शहर ‘अंतर्राष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन’ का मेजबान है?

7 / 57

फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2023 कॉन्टेस्ट में बेस्ट फोटोग्राफी का अवार्ड किसे दिया गया?

8 / 57

भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 समिट में कितने देशों को ‘गेस्ट कंट्री’ के रूप में आमंत्रित किया गया है?

9 / 57

देश की पहली सोलर सिटी कौन-सी है?

10 / 57

किसे बेली गिफोर्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

11 / 57

2024 में जी-20 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?

12 / 57

यूएस ओपन 2023 का पुरुष एकल खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच किस देश के खिलाड़ी है?

13 / 57

नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने G20 की अध्यक्षता किस देश को सौंपी है?

14 / 57

सैफ U-16 चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किस टीम ने जीता?

15 / 57

अफ्रीकन यूनियन में कुल कितने देश शामिल हैं?

16 / 57

नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के दौरान किस संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?

17 / 57

वर्ष 2022 के शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार के लिए कितने वैज्ञानिकों को चुना गया है?

18 / 57

यूएस ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब किसने जीता?

19 / 57

वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते?

20 / 57

दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई अड्डा कहाँ बनाया जाएगा?

21 / 57

तीरंदाजी विश्व कप 2023 टूर्नामेंट में प्रथमेश जावकर ने कौन-सा पदक जीता?

22 / 57

हाल ही में वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है?

23 / 57

हाल ही में ‘INS सुमेधा’ ने कहाँ एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है?

24 / 57

ICICI बैंक के एमडी और CEO बनें?

25 / 57

किस राज्य ने “मॉब लिंचिंग पीड़ित मुआवजा” योजना मंजूरी दी?

26 / 57

किस राज्य ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना लॉन्च की?

27 / 57

अजीत निनन का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे?

28 / 57

सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कौन-सा शहर करेगा?

29 / 57

हाल हीं में सितंबर 2023 में, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला वन सर्किट में पहली बार किसका आयोजन किया जाएगा?

30 / 57

किस शहर में UIDAI ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023’ का आयोजन किया है?

31 / 57

प्रथमेश जावकर (भारतीय कंपाउंड तीरंदाज) ने तीरंदाजी विश्वकप में कौन-सा पदक जीता है?

32 / 57

विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम बनी?

33 / 57

हिंदी दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

34 / 57

हाल हीं में किसने ICC पुरुष ODI रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है?

35 / 57

हाल हीं में कहाँ में दुनिया के सबसे ऊँचे फाइटर एयरफील्ड का निर्माण किया जाएगा?

36 / 57

हाल ही में दुनियां के किस शहर ने खुद को दिवालिया घोषित किया है?

37 / 57

हाल ही में मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 कौन बनी हैं?

38 / 57

हाल ही में किस राज्य की ‘रायगडा शॉल’ को GI टैग मिला है?

39 / 57

हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन‘ रखा जाएगा?

40 / 57

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या लॉन्च किया है?

41 / 57

नासा के किस उपकरण ने मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक ऑक्सीजन का निर्माण किया?

42 / 57

संयुक्त राष्ट्र के 78वें सत्र के अध्यक्ष कौन बने?

43 / 57

इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स का खिताब किसने जीता?

44 / 57

किसे डॉ एएम गोखले पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

45 / 57

हाल हीं में अक्तूबर 2023 में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल किस राज्य में आयोजित किए जाएंगे?

46 / 57

SAFF U16 Championship Final 2023 किताब किसने जीता है?

47 / 57

हाल हीं में कौन से रेलवे स्टेशन को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा ग्रीन रेलवे स्टेशन का सर्टिफिकेट दिया गया है?

48 / 57

कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक के पद से किसने इस्तीफा दिया?

49 / 57

किस काग्रेस नेता ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” पैनल में शामिल होने से इनकार किया?

50 / 57

एशियाई विकास बैंक किस राज्य में 50 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा?

51 / 57

किशोर जेना ने विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में किस श्रेणी में पदक जीता?

52 / 57

इंटरनेशनल ईस्पोर्ट्स फेडरेशन के सदस्य के रूप में किस भारतीय को चुना गया है?

53 / 57

भारत के पहले AI-संचालित एंटी-ड्रोन सिस्टम को क्या नाम दिया गया है?

54 / 57

भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

55 / 57

केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

56 / 57

एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम ने कौन-सा स्थान हासिल किया?

57 / 57

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?

Monthly Current Affairs 2023 September PDF Download

Leave a Comment